सांसद चिराग पासवान का जन्म उत्सव मनाया गया
किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास लोजपा कार्यालय में मंगलवार...

किशनगंज। संवाददाता
किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास लोजपा कार्यालय में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान का जन्म उत्सव मनाया गया। जिसमें लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन,बबल राव कुलकर्णी, सुदीब, सुबीर सरकार,मनीष दास, महिला जिला अध्यक्ष रीता चौहान, महिला जिला प्रवक्ता सरस्वती देवी, संगठन मंत्री दीपक शाह, शंकर प्रसाद सिंह, दिलीप पासवान, विकास कुमार ठाकुर, किशन बाबू पासवान समर्थक और वरिष्ठ नेता लोजपा, आमिर राजा, साकिब आलम, खुशी कुमारी आदि उपस्थित थी। इस अवसर पर केक भी काटा गया। लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के संकल्प के साथ हर एक व्यक्ति का विकास करना चाहते हैं। उनके नेतृत्व में हम सभी संगठन को मजबूती प्रदान करने में प्रयासरत हैं। पूरे बिहार में चिराग पासवान का जन्म उत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
