पशुपालकों को मिलेगा त्वरित एवं सुलभ उपचार व लाभ
किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 15 से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन...

जिले के प्रत्येक पंचायत के चिन्हित गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल वेटरिनरी यूनिट योजना के अंतर्गत व्यापक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 15 सितंबर सोमवार से 20 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों के चयनित गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्य दिवस को प्रत्येक प्रखंड में चयनित दो ग्रामों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों का संचालन संबंधित प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पूर्व-निर्धारित साप्ताहिक ग्राम सूची के अनुसार किया जाएगा।
शिविर प्रत्येक दिन प्रत्येक प्रखंड में दो ग्रामों का चयन कर वहां शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान दर्जनों पशुपालक और सैकड़ों पशुओं को सीधी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पशुपालकों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 1962 उपलब्ध है, जिस पर कॉल करके पशुपालक आकस्मिक परिस्थितियों में पशु-चिकित्सक की तत्काल सेवा प्राप्त कर सकते हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी, किशनगंज ने बताया कि मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक पशुपालक को बिना किसी कठिनाई के अपने गांव के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। इस पहल से पशुपालकों के समय और संसाधन दोनों की बचत होगी तथा पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। सभी पशुपालकों से अपेक्षा है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने पशुओं को नियमित जांच एवं टीकाकरण कराऐ। जिला प्रशासन सभी पशुपालकों से निवेदन करता है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अपने पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण कराऐं । सभी पशुपालकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों, ताकि पशुधन संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सामूहिक योगदान हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




