Massive Fire in Khajurbaadi Local Residents Assist Fire Brigade आगलगी में तीन घर जलकर राख, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsMassive Fire in Khajurbaadi Local Residents Assist Fire Brigade

आगलगी में तीन घर जलकर राख

टेढ़ागाछ के हवाकोल पंचायत के खजुरबाड़ी में शुक्रवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी और आग बुझाने में मदद की। वार्ड सदस्य कौसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 27 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
आगलगी में तीन घर जलकर राख

टेढ़ागाछ। हवाकोल पंचायत के खजुरबाड़ी में शुक्रवार को आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगलगी की घटना शुक्रवार की शाम तीन बजे की बताई जा रही है। आग लगने की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग जुटकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते तीन घर को अपने चपेट में ले लिया। आग बेकाबू होते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबु पाया गया। वार्ड सदस्य कौसर आलम ने बताया कि अग्निपीड़ितों का हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है। स्थानीय वार्ड सदस्य ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को फोन के माध्यम से आग लगी की सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।