विस चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा
किशनगंज में लोजपा की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनीष सिंह ने एनडीए के कार्यक्रमों की जानकारी दी और संगठन की मजबूती के लिए प्रयासों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष...

किशनगंज, संवाददाता । किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास लोजपा कार्यालय में रविवार को लोजपा के जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की प्रदेश समन्वय समिति बनी है। जिसमें पांचों दल के प्रदेश अध्यक्ष है और एनडीए का कार्यक्रम बूथ स्तर तक संयुक्त रूप से एक साथ चल रहा है। इसी क्रम में जिले में जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान की अध्यक्षता व वरीय लोजपा नेता मो. कलीमुद्दीन की मौजूदगी में संगठन की समीक्षा बैठक हुई। जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फस्ट बिहारी फस्ट विजन को लेकर कार्य किया जा रहा है। वरीय लोजपा नेता मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति व संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश प्रवक्ता सह प्रमंडलीय प्रभारी का किशनगंज आगमन हुआ है। बैठक में लोजपा नेता सोहन दास,महिला सेल की जिलाध्यक्ष रीता चौहान, दीपक साहा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।