कोचाधामन विधायक ने डेरामारी में तैयारियों का लिया जायजा
बिशनपुर। निज संवाददाता 04 फरवरी को समाधान यात्रा के क्रम में कोचाधामन प्रखंड...

बिशनपुर। निज संवाददाता
04 फरवरी को समाधान यात्रा के क्रम में कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। प्रशासन के द्वारा डेरामारी पंचायत क्षेत्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला व प्रखंड के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी उपस्थिति में डेरामारी में विभिन्न कार्यो को पूरा करने को लेकर लगातार निरीक्षण व मॉनिटरिंग की जा रही है। बुधवार को कोचाधामन के राजद विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक मो. इजहार अस्फी द्वारा डेरामारी पहुंच डीडीसी मनन राम व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के उपस्थित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवागमन को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। इस दौरान विधायक सह सचेतक मो. इजहार अस्फी ने डेरामारी पंचायत सरकार भवन,तालाब व अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर हो रही तैयारियों का अवलोकन करते हुए जायजा लिया। इस दैरान विधायक सह सचेतक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ किशनगंज आने का अनुरोध किया गया है। वही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समाधान यात्रा के क्रम में किशनगंज आने की अपनी सहमति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के क्रम में कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में आवागमन को लेकर डेरामारी पंचायत सरकार भवन, तालाब व अल्पसंख्यक छात्रावास को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मौके पर डीडीसी मनन राम,बीडीओ शम्स तबरेज,बीपीआरओ जफर इकबाल, मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल,डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम सहित जिला व प्रखंड स्तर के कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।