नए साल का जश्न मनाने के लिए हिल स्टेशन पहली पसंद
किशनगंज में नए साल के स्वागत के लिए युवा पिकनिक स्थलों का चयन कर रहे हैं। दार्जलिंग, गंगटोक, और कलिम्पोंग जैसे हिल स्टेशनों को प्राथमिकता दी जा रही है। होटल की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है और वाहन भी...

किशनगंज, संवाददाता। नए साल में अब दो दिन शेष बचे हंै। बुधवार को नववर्ष 2025 का स्वागत किया जाएगा। नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में अभी से ही लोग जुट गए हैं। किशनगंज शहर के युवा अपने दोस्तों के साथ नए साल को लेकर पिकनिक स्पॉटों के चयन की बात कर रहे है। हालांकि जिले में आधा दर्जन पिकनिक स्पॉट है। लेकिन ज्यादातर युवा हिल स्टेशन को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। ज्यादातर लोग हिल स्टेशन में ही नए वर्ष का स्वागत करना चाह रहे है। लोगों की पहली पसंद दार्जलिंग, गंगटोक, दूधिया, पानीघाटा, सेवक, कलिम्पोंग आदि हिल स्टेशन है। ये सभी हिल स्टेशन किशनगंज ज़िले से 100 से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। हालांकि इन हिल स्टेशनों के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग भी हो चुकी है। लोगों ने चार पहिया वाहन भी किराए पर बुक कर लिया है। स्कार्पियो वाहन के ऑनर विक्की कुमार ने बताया कि यहां 10 दिन पूर्व से ही गाड़ियों की बुकिंग हो जाती है। अत्यधिक चढ़ाई होने के कारण एक्सपर्ट चालक को ही भेजा जाता है। वहीं कुछ निजी स्कूल के द्वारा भी बच्चों को पिकनिक स्थलों में ले जाये जाने की योजना बनायी जा रही है।
जिले में भी हैं कई पिकनिक स्पॉट
जिले में भी एक दर्जन से अधिक पिकनिक स्पॉट हैं। किशनगंज सदर प्रखंड में जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित बेलवा के ओदरा में सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है। बेलवा में प्रसिद्ध काली मंदिर में भी लोग मां की दरबार में हाजिरी लगाकर नये वर्ष की शुरूआत करते हैं। इसके अलावे, बुद्धा शांति पार्क, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज प्रखंड के भीमतकिया, कच्चूदाह, पोठिया स्थित कुछ चायबागान आदि स्थानों में भीड़ जुटती है। चिन्हित पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।