Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजKishanganj-Thakurganj Road Becomes Accident Zone Over 20 Deaths in 8 Months

किशनगंज-ठाकुरगंज रोड बना एक्सीडेंट जोन

किशनगंज-ठाकुरगंज रोड बना एक्सीडेंट जोन पोठिया। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों परकिशनगंज-ठाकुरगंज रोड बना एक्सीडेंट जोन

किशनगंज-ठाकुरगंज रोड बना एक्सीडेंट जोन
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 21 Aug 2024 05:46 PM
हमें फॉलो करें

किशनगंज-ठाकुरगंज रोड बना एक्सीडेंट जोन पोठिया। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर पिछले 8 महीनों में 49 सड़क दुर्घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई । वहीं दो दर्जनो से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकांश मौत किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर हुई है। पिछले आठ माह में किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर पोठिया प्रखंड के पोठिया तथा अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

बताते चले कि पिछले 14 जनवरी 2024 से 20 अगस्त 2024 तक 20 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक दुर्घटनायें अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर घटी है। लेकिन दुर्घटना पर रोक लगाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजे के तौर पर नए वर्ष के दस्तक देते ही 2024 के 14 जनवरी को ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क स्थित डांगीबस्ती मजार के निकट सड़क हादसे में सचिन यादव (20) तथा मोहन पासवान (25) निवासी ठाकुरगंज की मौत बालू से लदे ट्रेक्टर के नीचे आने से हो गई थी। । वहीं,ठाकुरगंज इस्लामपुर सड़क पर निमलागांव निवासी मो.अब्दुल मन्नान (22) की मौत बाइक की टक्कर निर्माण कराये जा रहे पिलर से हो जाने से हो गई थी।

तो 17 मार्च को किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित अर्राबाड़ी में: भोटाथाना गांव निवासी शाहनाज बेगम (45) की मौत बाइक की पलटने से हो गई थी। इसी सड़क पर खरखरी के निकट 04 अप्रैल को एक ओर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक साथ तीन लोगों की जाने चली गई,जिसमें केशोरझारा निवासी मो. रफीक 42, मोहसन 50 तथा जमशेद 55 वर्ष मरने वालों में शामिल थे। इसी सड़क पर महज दो दिन बाद 06 अप्रैल को गोरिहाट के निकट गलगलियापुल निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक अब्दुल सकुर (75) की मौत बेलोरो ओर बाइक की सीधी टक्कर से हो गई थी। इस प्रकार 24 अप्रैल को पनासी खजुरबाड़ी सड़क पर उदगारा निवासी बाइक चालक मो. फारूक की भी मौत घटना स्थल पर बाइक की टक्कर बिजली के पोल से हो गई थी। जबकि 02 मई को रामगंज बेलुआ सड़क पर फुल्हारा निवासी मो. राजू 22 की मौत भी बाइक विद्युत पोल से टकराने के कारण हुई थी। इसी सड़क पर 09 मई को चनामना निवासी नाज परवीन 45 वर्षीय महिला की मौत बाइक से गिरने की वजह से हो गई थी। 15 मई को पानीसाल गांव निवासी मो.अजित 60 की मौत किशनगंज ठाकुरगंज सड़क बाइक के पेड़ से टकरा जाने से हो गई थी। तो वहीं रामगंज बेलुआ सड़क पर 22 मई को मो.तजमुद्दीन 55 की मौत बालू से लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से हो गई थी। 30 मई को इसी सड़क पर कोल्था पंचायत के पूर्व पंसस मो.नसीम (55) की दर्दनाक मौत दो बाइक की आमने सामने से हुई टक्कर के कारण से हो गई थी।

04 जुलाई इसी सड़क सड़क के धुमनियां विद्यालय के निकट भीषण सड़क हादसे में एक साथ फिर तीन लोगों की मौत अनाज से लदे ट्रक से कुचल कर हो गई थी, हादसे में नाहिदा बेगम (25), नाहिदा की एक वर्षीय पुत्री नुराम बेगम तथा नाहिदा की बहन सबीनाज (12) की मृत्यु इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते में तीनों ने बारी बारी से दम तौर दिया।

सड़क पर स्लोगन बोर्ड पर, केवल नाम के है

ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क किनारे स्लोगन बोर्ड लगे हैं। सड़क की दोनों किनारों में व्हाइट बॉर्डर भी सड़क निर्माण विभाग की ओर से किया गया है। सड़क किनारे खड़े दोनों ओर की पेड़ों पर रेडियम बोर्ड लगे हैं। इन लगे रेडियम बोर्ड से चालकों को स्थिति का पता चल जाता है। इससे हादसे को नियंत्रण किया जा सकता है। जबकि वहीं चिचुआबाड़ी से इस्लामपुर तथा बेलुआ रामगंज तक व्हाइट बॉर्डर किया है। लेकिन सड़क पर रेडियम लाईड लगाया जा रहा है वो सिर्फ चिचुआबाड़ी से पोठिया तक। लेकिन सड़क किनारे पेड़ो पर रेडियम बोर्ड नहीं लगाया गया है। ब्लैक स्पोर्ट चिन्हित नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें