Kishanganj Schools Launch Massive Tree Plantation Campaign for Green Future विद्यालयों परिसर में सामूहिक पौधरोपण, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Schools Launch Massive Tree Plantation Campaign for Green Future

विद्यालयों परिसर में सामूहिक पौधरोपण

किशनगंज। संवाददाता बिहार सरकार के हरित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किशनगंज वन प्रक्षेत्र अंतर्गत

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 14 Sep 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालयों परिसर में सामूहिक पौधरोपण

किशनगंज। संवाददाता बिहार सरकार के हरित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किशनगंज वन प्रक्षेत्र अंतर्गत सरकारी एवं निजी विद्यालयों में व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थी सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व किशनगंज के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अंशुमन कुमार के द्वारा किया जा रहा है। अभियान के दौरान बच्चों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पौधरोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन का सतत् संकल्प है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्ष बचाने की शपथ दिलाई जा रही है, ताकि उनमें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत हो और वे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली की विरासत छोड़ सकें।

विद्यालय परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार सामूहिक पौधारोपण किया जा रहा है। नि:शुल्क पौध वितरण एवं जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से विद्यार्थियों में हरियाली के प्रति प्रेम एवं संरक्षण की भावना का संचार हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में यह संदेश प्रसारित करना है कि “हर बच्चा एक पेड़ लगाए, उसे सहेजे और भावी पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखे।” वन विभाग का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने की एक सतत एवं सार्थक पहल भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।