Kishanganj Police Conducts Bank Security Checks and Vehicle Inspections किशनगंज : बैंकिंग प्रतिष्ठानों की पुलिस ने की जांच, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Police Conducts Bank Security Checks and Vehicle Inspections

किशनगंज : बैंकिंग प्रतिष्ठानों की पुलिस ने की जांच

किशनगंज में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांच की जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाई है और शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 26 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : बैंकिंग प्रतिष्ठानों की पुलिस ने की जांच

किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। गुरुवार को जांच अभियान चलाया गया। साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया। किशनगंज पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों की सुरक्षा जांच कर रही है। बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। इस दौरान बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया। शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी ली जा रही है। बैंक के गार्ड को निर्देश दिया गया कि बैंक के अंदर आने वालों के कागजात की जांच करें। अगर कोई संदिग्ध लगे तो पहचान पत्र देखें और तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। बैंकों के आसपास भटकने वाले संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अलग अलग टीम का गठन किया गया है। पूरे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में सुरक्षा की पड़ताल की जा रही है। एहतियातन बैंक आने वालों लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वाहन जांच अभियान और बैंकों में जांच पड़ताल अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। वहीं पुलिस ने जिला के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट, अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट आदि में वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान वाहनों को रोकर उनके वाहन और डिक्की की जांच की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।