Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Leaders Submit Memorandum Against Waqf Amendment Bill to CM Nitish Kumar
किशनगंज : वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में सौंपा ज्ञापन
किशनगंज के ईमारत शरिया दारुल-क़जा के काजी अरशद कासमी और स्थानीय गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपीसी अध्यक्ष के नाम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। काजी ने कहा कि यह विधेयक कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 26 Dec 2024 11:44 PM

किशनगंज। ईमारत शरिया दारुल-क़जा किशनगंज के काजी अरशद कासमी और किशनगंज के गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपीसी अध्यक्ष के नाम वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गुरुवार को डीएम विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में काजी अरशद कासमी, मौलाना गयासुद्दीन, मौलाना फैज़ुर रहमान, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जाहिदूर रहमान, राजद नेता उस्मान गनी, पत्रकार अली रेजा सिद्दीकी, इमरान सलाहुद्दीन अलीमी सहित कई लोग शामिल थे। इस मौके पर दार-उल-कजा के काजी अरशद कासमी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक अस्वीकार्य दोषों से भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।