Kishanganj Launches Home Delivery-Free Panchayat Campaign to Promote Safe Motherhood किशनगंज : हर गांव में सुरक्षित मातृत्व का संकल्प, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Launches Home Delivery-Free Panchayat Campaign to Promote Safe Motherhood

किशनगंज : हर गांव में सुरक्षित मातृत्व का संकल्प

किशनगंज में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभियान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 26 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : हर गांव में सुरक्षित मातृत्व का संकल्प

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने और गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, सहित जिले एवं प्रखंड स्त्रीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी कर्मियों ने टीमों और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे और प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। गर्भवती महिलाओं के लिए संस्थागत प्रसव: अभियान की प्राथमिकता: जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने गृह प्रसव की घटनाओं को जड़ से खत्म करने में जुटी हुई है। जिसमे स्वास्थ्य, पंचायती राज, आईसीडीएस, और जीविका जैसे विभागों के बीच समन्वय को बढ़ावा देकर अभियान को गति दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा को ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी स्वास्थ्यकर्मी मिलकर काम करें। अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष अभियान की प्रगति और सफलता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की योजना तैयार करें। बैठक के अंत में अधिकारियों और टीमों ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि जिले की हर गर्भवती महिला को समय पर संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो। गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए ठोस योजनाओं और सामूहिक प्रयासों पर बल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।