Kishanganj Engineering College Achieves Placement Success with 6 Female Students Hired by Statics Electric at 6 Lakh Annual Package स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक में छात्राओं को मिली शानदार सफलता, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Engineering College Achieves Placement Success with 6 Female Students Hired by Statics Electric at 6 Lakh Annual Package

स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक में छात्राओं को मिली शानदार सफलता

किशनगंज के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की छह छात्राओं का चयन स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक कंपनी में 6 लाख रुपये वार्षिक के पैकेज पर हुआ है। छात्राओं ने विद्युत एवं संचार अभियंत्रण में अध्ययन किया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 4 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक में छात्राओं को मिली शानदार सफलता

किशनगंज, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हाल ही में संपन्न ऑन-कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश की अग्रणी विद्युत कंपनी स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक ने महाविद्यालय की छह छात्राओं का चयन 6 लाख रुपये वार्षिक के आकर्षक पैकेज पर किया है। चयनित छात्राओं में स्वीटी कुमारी, चंद्र रेखा, पूनम कुमारी, आरती कुमारी, पूजा प्रिया, तथा प्रगति कुमारी शामिल हैं। जिन्होंने विद्युत एवं संचार अभियंत्रण शाखा में अध्ययन किया है। सभी चयनित छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण एवं सॉफ्ट स्किल विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं।

इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. श्री राम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमारे महाविद्यालय की छात्राएं लगातार राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में चयनित हो रही हैं, जो यह दर्शाता है कि हम केवल शिक्षा नहीं बल्कि भविष्य निर्माण में भी अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल विद्यार्थियों की नहीं, बल्कि पूरी शिक्षण और प्रशिक्षण टीम की सामूहिक उपलब्धि है। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा, "हमने इस वर्ष इंडस्ट्री से समन्वय बनाकर विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया। प्रशिक्षण सत्र, मॉक इंटरव्यू, और नियमित औद्योगिक सेमिनारों के माध्यम से छात्राओं को सशक्त किया गया।" उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में तकनीकी ज्ञान, व्यवहारिक समस्याओं का समाधान, और टीम वर्क को विशेष रूप से परखा गया, जिसमें हमारी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों, प्रशिक्षण सत्रों और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रेरणादायक माहौल ने उन्हें इस स्तर तक पहुँचाया। इस चयन से अन्य विद्यार्थियों में भी नया उत्साह जागा है और महाविद्यालय का गौरव एक बार फिर से बढ़ा है। प्लेसमेंट की इस उपलब्धि ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज को बिहार में तकनीकी शिक्षा के एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित किया है, जहां से अब तक कई विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। यह सफलता न केवल वर्तमान छात्राओं के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्पद होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।