Kishanganj District Meeting Reviews Work Culture and Office Efficiency कार्यालयों की पुरानी फाइलें होंगी नष्ट, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj District Meeting Reviews Work Culture and Office Efficiency

कार्यालयों की पुरानी फाइलें होंगी नष्ट

किशनगंज में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की कार्य संस्कृति बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की। सभी विभागों की रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई और 5 लाख से अधिक की निकासी की जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 30 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on
कार्यालयों की पुरानी फाइलें होंगी नष्ट

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति की बैठक सोमवार को डीएम कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के शाखा से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका की समीक्षा, विभागीय पदाधिकारी द्वारा संचिका निर्गमन, प्रस्तुतीकरण की समीक्षा, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यालय प्रधान), नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वाद , आपदा, एसी एवं डीसी विपत्र, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोकायुक्त, मानवाधिकार राज्य एवं राष्ट्रीय महिला, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड,सीएम जनता दरबार , प्रत्येक शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार, सेवांत लाभ, लोक शिकायत, विभागीय,अनुशासनिक कार्यवाही से संबंधित मामले सहित अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रतिवेदन आदि की गहन समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा किसी भी कार्यालयों से 05 लाख से अधिक विपत्र की राशि की निकासी की जांच के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर सभी कार्यालयों के पत्राचार एवं संचिका शत-प्रतिशत ई -ऑफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में रखे पुराने फाइलों को विनिष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ज़िला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी -सह - ओएसडी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।