निर्माणाधीन कार्य को ससमय पूरा करें : डीएम
किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों और स्ट्रीट लाइट मरम्मती की समीक्षा की गई। पोठिया लिंक पथ पर पुल...

किशनगंज, संवाददाता । शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं/कार्यों की गहन समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं /कार्यों की जानकारी दी। पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वे किलोमीटर में डोंक नदी के ऊपर (3एक्स 32.00 एम) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का फाउंडेशन का 60 प्रतिशत कार्य एवं सब स्ट्रक्चर का 10 प्रतिसत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 5वे किलोमीटर में प्रस्तावित (3 गुणे18.00 एम) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य में पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है। पहुंच पुल के दोनों तरफ मिट्टी एवं जीएसबी पदार्थ एवं सुरक्षात्मक कार्य कराकर यातायात चालू कर दिया गया है। रिनोवेशन कंस्ट्रक्शन का किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेज 2 योजना के तहत कुल 24 प्रकार की सम्मिलित योजनाओं का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 6.5 प्रतिशत कार्य कराया गया है। इस कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत डुमरिया वार्ड नंबर 28 एवं वार्ड नंबर 30 छठ घाट का निर्माण का कार्य प्रक्रिया में है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत खेल भवन के पीछे सरकारी भूमि पर पार्क के विकास कार्य हेतु प्राक्कलन तैयार कर ली गई है इसमें अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। नगर निकाय ठाकुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की संख्या 1753 है जिसमें 1745 लाइटों का मरम्मतीकरण करा दिया गया है। शेष आठ लाइटों का मरम्मतीकरण चालू है और जल्द ही मरम्मतीकरण पूरा कर लिया जाएगा। नगर निकाय बहादुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की कुल संख्या 3501 है पूर्व में 3391 स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करा दी गई थी शेष 110 लाइटों में से 40 लाइटों की मरम्मती किया जा चुका है शेष 70 लाइट अकार्यरत है।
किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से अधिष्ठापित कुल 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 1348 स्ट्रीट लाइट विगत माह तक अकार्यरत था जिसमें से 672 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती कर दी गई है, शेष बचे स्ट्रीट लाइटों को यथाशीघ्र मरम्मती करा दी जाएगी। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नए स्ट्रीट लाइट की अधिष्ठापन कार्य हेतु कुल 4269 स्ट्रीट लाइटों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है। किशनगंज जिला अंतर्गत अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज एवं किशनगंज में अवर निबंधन आवास का निर्माण कार्य हेतु निविदा निष्पादित एवं एपीजी एवं एग्रीमेंट की राशि जमा करने हेतु पत्राचार किया गया है राशि प्राप्त होते ही एकरारनामा के साथ ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी - सह - ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के ादाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।