Kishanganj District Level Agricultural Task Force Meeting Reviews Progress of Agricultural Schemes उर्वरक की बिक्री पर रखी जाए निगरानी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj District Level Agricultural Task Force Meeting Reviews Progress of Agricultural Schemes

उर्वरक की बिक्री पर रखी जाए निगरानी

किशगनंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 29 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
उर्वरक की बिक्री पर रखी जाए निगरानी

किशगनंज, संवाददाता । शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी कृषि समन्वयक अपने-अपने अधीनस्थ पंचायतों में वास्तविक अच्छादन बिहान एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेगे एवं सभी डिजिटल क्रॉप सर्वेकर्ता अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप सर्वे ससमय करना सुनिश्चित करेगें तथा रबी मौसम में किसानों के बीच उर्वरक की अत्याधिक मांग रही है। अत: आवश्यक है कि उर्वरक की बिक्री पर सत्त निगरानी रखा जाय। सभी जिला / प्रखंड स्तरीय छापामारी दल के पदाधिकारी/कर्मी को निदेशित किया गया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी किया जाय। कही से भी किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में ससमय नियमानुसार शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेगें। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, किशनगंज,सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र किशनगंज ,जिला मत्स्य पदाधिकारी, किशनगंज अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।