Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKavya XI Triumphs Over Shanu XI in Jahangir Alam Memorial New Year Challenger Trophy

काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच

काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 5 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
काव्यां एकादश खारुदह ने जीता मैच

ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का छठा मैच मंगलवार को काव्यां एकादश खारूदह ठाकुरगंज और शानू एकादश ठाकुरगंज के बीच खेला गया। काव्या एकादश पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और शानू एकादश को बल्लेबाजी दिया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे खुशी ट्रेडर्स के संचालक संजीव साह और एन ए इ साइंस कोचिंग के निदेशक दानिश कैसर मौजूद रहें। जिन्हे क्लब के उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल और सदस्य कुश साह ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पहली पारी मे शानू एकादश 10.5 ओवर मे मात्र 50 रन पर ऑल आउट हो गई । इनके बल्लेबाज मनु ग्रेवाल 18 रन और बल्लु 15 रन ही बना पाए। काव्या एकादश को बीस ओवर में 51 रन का लक्ष्य मिला। काव्यां एकादश के गेंदबाज शाहनवाज़ जुनैद ने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट लिए अभिषेक ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में काव्या एकादश ने 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर 53 रन बनाकर जीत दर्ज की व इनके बल्लेबाज आदर्श ने 25 रन और आनंद ने 19 रन बनाये। शानू टीम के गेंदबाज डाकू ने एक विकेट लिए। काव्या एकादश खारुदह नौ विकेट से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच शाहनवाज जुनैद घोषित हुए जो शानदार गेन्दबाजी कर 6 विकेट लिए । मैच मे अंपायर की भूमिका सुरेश झा, नसीम अख्तर थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, रेफरी रोहित जायसवाल रहें। कमेंटेटर की भूमिका सुनील सहनी,राहुल मिश्रा के द्वारा निभाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें