Joint Operation by SSB and Police Seizes 16 Bags of Khaini and 3 Bags of Urea at India-Nepal Border सीमा पर तस्करी कर नेपाल ले जा रहे खैनी व यूरिया खाद जब्त, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsJoint Operation by SSB and Police Seizes 16 Bags of Khaini and 3 Bags of Urea at India-Nepal Border

सीमा पर तस्करी कर नेपाल ले जा रहे खैनी व यूरिया खाद जब्त

दिघलबैंक। एक संवाददाता सीमा पर तस्करी कर नेपाल जा रहे खैनी वसीमा पर तस्करी कर नेपाल जा रहे खैनी वसीमा पर तस्करी कर नेपाल जा रहे खैनी वसीमा पर तस्करी क

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 19 Aug 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तस्करी कर नेपाल ले जा रहे खैनी व यूरिया खाद जब्त

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा कोढोबाड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को सुबह के समय संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तस्करी के नियत से भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 16 बोरी खैनी सहित 3 बोड़ी यूरिया खाद को जब्त किया है।यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी के सिंघीमारी कंपनी के कमांडर इंस्पेक्टर जीडी राजकुमार तथा कोढ़ोबारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में अन्य जवानों व पुलिस बल द्वारा सोमवार अहले सुबह सीमा से कुछ दूरी पर पलसा घाट के करीब से भारतीय क्षेत्र में की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली की कनकई नदी के किनारे एक जगह पर तस्करी के नियत से खैनी की एक बड़ी खेप का छुपा कर रखी गई है।

जिसे कुछ अज्ञात लोग नेपाल ले जाने के फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार और एसएसबी सिंघीमारी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर राजकुमार के सँयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए नदी किनारे छापेमारी की। इस दौरान नदी की धार में पानी में तैरते 16 बोरियों में खैनी बरामद करते हुए जब्त किया गया। जबकि थोड़ी ही दूर एक जगह से 3 बोरी यूरिया को भी जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात तस्कर रात के अंधेरे में खैनी की बोरियों को तस्करी के नियत से नदी में छुपा रखा था। जहां से मौका देख खैनी को नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जब्ती की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।प्रक्रिया पूरा करने के बाद खैनी ओर यूरिया को कस्टम के हवाले कर दिया जायगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।