Jain Monks Enter Kishanganj Spiritual Programs and New Year Celebrations Planned जैन मुनि पहुंचे,नववर्ष पर होगा विशेष अनुष्ठान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsJain Monks Enter Kishanganj Spiritual Programs and New Year Celebrations Planned

जैन मुनि पहुंचे,नववर्ष पर होगा विशेष अनुष्ठान

किशनगंज में सोमवार को जैन मुनियों का प्रवेश हुआ। जैन अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। मुनि आनंद कुमार और मुनि विकास कुमार का अल्प प्रवास होगा। तेरापंथ भवन में प्रवचन और नववर्ष के विशेष अनुष्ठान...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
जैन मुनि पहुंचे,नववर्ष पर होगा विशेष अनुष्ठान

किशनगंज, एक संवाददाता । सोमवार को किशनगंज में जैन मुनियों का किशनगंज प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन धर्म के अनुयायियों ने मुनियों का स्वागत व अभिनंदन किया। पदयात्रा कर कानकी से किशनगंज पहुंचने पर बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के साथ जुलूस के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन मुनि तेरापंथ भवन पहुंचे। बता दें कि तेरापंथ धर्म के आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देश पर मुनि आनंद कुमार और मुनि विकास कुमार का किशनगंज में अल्प प्रवास होगा। इस दौरान तेरापंथ भवन में प्रवचन और अध्यात्म से जुड़े कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में नववर्ष के प्रथम दिननववर्ष वृहद मंगलपाठ विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम होगा। जिसमें कटिहार, पूर्णिया, अररिया,किशनगंज जिला के विभिन्न क्षेत्रों से और उत्तर दिनाजपुर,दार्जिलिंग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम एक जनवरी को सुबह 10 बजे तेरापन्थ भवन में होगा। मुनि द्वय के किशनगंज प्रवेश के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ युवक परिषद्, णुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्यों और ज्ञानशाला के बच्चों की सहभागिता रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।