पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत
बिशनपुर।निज संवाददाता पंचायत सरकार भवन निर्माण में की शिकायतपंचायत सरकार भवन निर्माण में की शिकायतपंचायत सरकार भवन निर्माण में की शिकायतपंचायत सरकार भ

बिशनपुर, निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत के वार्ड नं 03 अंतर्गत बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता बरतने जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है ।ग्रामीण मो अलीमुदीन,मो बाबुल,सलीम,अंसार आलम, मोजीब आलम,नसरूल आलम व अन्य लोगों ने बताया पंचायत सरकार भवन के निर्माण में कार्यकारी एजेंसी और संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, कार्य में अनियमितता बरती जा रही है, कार्य प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया जा रहा है,कार्य स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया है।
गौरतलब है कि कोचाधामन प्रखंड के भगाल पंचायत में लगभग 03 करोड़ 49 लाख 25 हजार रुपए की प्राक्कलित राशि से पंचायत सरकार के भवन का निर्माण किया जा रहा है। कार्यकारी एजेंसी के द्वारा निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप करवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




