Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजInformation given about the new law in the camp

शिविर में नए कानून की दी जानकारी

शिविर में नए कानून की दी जानकारी बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 4 Aug 2024 07:16 PM
share Share

शिविर में नए कानून की दी जानकारी
बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा केंद्र के तत्वावधान में घोघरीडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ व एनआरसी किशनगंज के सहयोग से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता राज कुमार साहा ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

घोघरीडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, द्वारा संचालित एमआरसी कार्यक्रम किशनगंज जिला समनव्यक पवन ने उपस्थित ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को सुरक्षित प्रवास, बाल श्रम, महिला हिंसा एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। फिल्ड ऑफिस सोना दास ने बंधुआ मजदूरी, कार्य स्थल पर हो रहे हिंसा, नन पेमेंट ऑफ वेगेज, बाल श्रम इत्यादि मामले पर चर्चा कर जागरूक किया। जन साथी फेसिलेटर अनिशा कुमारी ने संस्था के द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन नम्बर के बारे में भी बताया गया ।

जागरूकता शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता राज कुमार साहा, पारा विधिक स्वयंसेविका सीमा देवी, घोघरीडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ,एमआरसी किशनगंज के मोहम्मद आजाद, जनसाथी आसमीन परवीन, हल्दीखोड़ा पंचायत के मुखिया मो. सबा अनवर लाडले, उप मुखिया मेराज कौसर, वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार झा, मालती देवी, रंजीत कुमार, मोफीज आलम, हसिबुर रहमान, मुदस्सिर आलम, प्रहलाद कुमार, नासिर आलम एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें