स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में तैयारी शुरू हो गई है। बाजार में झंडे, स्टिकर, और बैच की बिक्री हो रही है। मुख्य खरीददार स्कूल के बच्चे हैं। दुकानदारों के अनुसार बिक्री...
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज बहादुरगंज, निज संवाददाता । गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर साफ-सफाई एवं ध्वजारोहण स्थल को तिरंगे रंग में रंगने की तैयारी जारी है। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार झंडा, स्टिकर,बैच आदि सामानों से सज धज कर तैयार हो गया है। मंगलवार को बहादुरगंज के झांसी रानी चौक स्थित झंडे की दुकानों पर लोग खरीददार कर रहे थे। बाजार से स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सामानों की बिक्री करने वाले कई दुकानदारों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे मुख्य खरीददार हैं। बुधवार को झंडा से सजी दुकानों में संतोष जनक बिक्री होने की बात दुकानदारों ने बताई है। दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न सरकारी एवं गैर संस्थाओं की साफ-सफाई के साथ -साथ ध्वजारोहण स्थल का रंग-रोगन से जुड़े कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।