Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजIncreased Patrolling in Border Areas for Independence Day Security

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ायी गई पेट्रोलिंग

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ायी गई पेट्रोलिंग किशनगंज, संवाददाता । स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 13 Aug 2024 07:35 PM
share Share

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ायी गई पेट्रोलिंग किशनगंज, संवाददाता । स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा को लेकर एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने जाने का निर्देश दिया है। एहतियातन नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष एसएसबी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त लगा रहे हैं और निगरानी बरती जा रही है। वहीं बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया है। सभी अपने अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे। किसी भी संदिग्ध की आशंका पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा को लेकर होटलों की भी चेकिंग की जाएगी। होटल संचालक को निर्देश दिया गया है की होटल में किसी भी संदिग्ध के ठहरने की आशंका पर तुरंत ही थाना को सूचना दें। वही शहर में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से वाहनों की डिक्की की तलाशी के निर्देश दिये गए है। सभी थाना क्षेत्रों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग की जानी है। ताकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्व से ही सतर्कता बरती जा सके। मद्यनिषेध चेक पोस्टों पर भी चेकिग कड़ी कर दी गई है। सभी चेक पोस्टों में जांच की जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें