नेपाल की जेलों से कैदियों के फरार होने के बाद सीमा पर एसएसबी व पुलिस की चौकसी बढ़ी
दिघलबैंक, एक संवाददाता।नेपाल की जेलों से कैदियों फरार होने के बादनेपाल की जेलों से कैदियों फरार होने के बादनेपाल की जेलों से कैदियों फरार होने के बादन

दिघलबैंक, एक संवाददाता। नेपाल में जारी सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और तेज कर दी गई है। सुबह से लेकर शाम तक नेपाल में कफ्र्यू की घोषणा के बाद शुक्रवार को भले ही नेपाल की स्थिति में आंशिक सुधार की खबरें सामने आईं, लेकिन नेपाल के अलग-अलग जेलों से कैदियों के फरार होने की घटनाओं ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। इन घटनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए श्वान दस्ते (डॉग स्क्वॉड) की भी मदद ली जा रही है।
सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न चेक पोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे भारतीय नागरिकों की पूछताछ और तलाशी ली जा रही है। इसी प्रकार, भारत से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों को भी सुरक्षा जांच के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन उठाया गया है। एसएसबी और पुलिस द्वारा हर संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है, वहीं विशेष परिस्थिति में सीमा पार आने वालों की पहचान, दस्तावेज और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। सीमावर्ती गांवों के स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ किशनगंज के संबंधित थाने की पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है। फिलहाल, भारतीय सीमावर्ती इलाकों स्थिति शांतिपूर्ण है। नेपाल की जेलों से भागे कैदियों के भारतीय सीमा पर प्रवेश की आशंका को देखते हुए 24 घंटे चौकसी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




