पुलिस टीम पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
किशनगंज के महीनगांव पंचायत में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर गई खनन विभाग और पुलिस टीम पर हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 13 दिसंबर 2023 को हुई थी, जिसमें खनन विभाग के...

किशनगंज। सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर गई खनन विभाग की टीम व पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक आरोपी को खगड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटना 13 दिसंबर 2023 को घटी थी। 13 दिसम्बर 2023 को सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में अवैध बालू के भंडारण की सूचना पर खनन विभाग व पुलिस टीम स्थल पर गई थी। स्थल पर आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया था। जिसमें खनन विभाग का एक चालक व दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद मामले में छह नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। इसी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले के एक आरोपी को इससे पहले भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक शिवशंकर कुमार ने पुलिस टीम के सहयोग से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।