अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी
किशनगंज में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज और एसडीएम लतीफुर रहमान ने छापेमारी की। रविवार को डोक नदी के खरखारी घाट पर अवैध खनन करते समय माफिया भाग गए। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन में...

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज लगातार संबंधित अधिकारियों को निर्देश एवं समीक्षा बैठक कर अवैध खनन पर कार्रवाई करने का निर्देश देते रहे। वहीं एसडीम द्वारा भी लगातार छापेमारी कर अवैध खनन करवाई करते रहे। इसी क्रम में रविवार को अवैध बालू की गुप्त सूचना पर एसडीम लतीफुर रहमान दलबल के साथ पोठिया प्रखंड क्षेत्र में डोक नदी में खरखारी घाट के निकट हो रहे अवैध खनन की छापेमारी करने पहुंचे। खनन कर रहे बालू माफिया की नजर एसडीएम की गाड़ी पर पड़ते ही अवैध बालू खान कर रहे बालू माफिया बालू एवं कुदाल - टोकरी आदि को मौके पर छोड़कर नदी के दूसरे छोर (किनारे) से भागने में सफल रहा। एसडीएम लतीफुर रहमान ने बताया कि डोक नदी में खरखरी घाट के निकट अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे। मेरी गाड़ी देख अवैध बालू खनन कर रहे लोग पानी पार कर नदी के दूसरे किनारे से भाग गया। एसडीएम ने बताया कि नदी में पानी कम होने के वजह से बीच नदी में कुदाल से बालू काट कर बालू को डेढ़ लगा कर डैंप किया जा रहा था । अवैध खनन में करीब डेढ़ दर्जन लोग शामिल थे। उन्होंने बताया में जानकारी अनुसार दिन के समय में बालू को डेढ़ लगा डैंप किया जा रहा था जिसे रात के अंधेरे में बालू से धुलाई किया जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।