महानंदा नदी के किनारे अवैध कब्जे का आरोप
कोचाधामन प्रखंड में महानंदा नदी के किनारे बिहार सरकार की लगभग 1200 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा जारी है। जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस...

बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महानंदा नदी के तट पर बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा जारी है, उक्त बातें कोचाधामन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने कही। जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने बताया कि पिछले दिनों बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा एवं आपसी तनाव के संबंध में एक पत्र डीएम को लिखा गया था। डीएम को लिखे गए पत्र में जिप सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि कोचाधामन थाना अन्तर्गत पाटकोई कला पंचायत के विभिन्न वार्डों में बिहार सरकार की जमीन जो कि लगभग 1200 एकड़ है, जो महानंदा तट पर स्थित है। इस जमीन पर विभिन्न पक्षकारों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। कुछ निजी जमीन पर भी अवैध कब्जा का मामला भी प्रकाश में आया है, जिस कारण पक्षकारों के बीच आपसी तनाव उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने डीएम से मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार की जमीन को अवैध रूप से कब्जा किए जाने के मामलों की जांच कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।