दवा दुकान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सरकारी दवा जब्त
किशनगंज में औषधि प्रशासन द्वारा एक दवा दुकान पर छापेमारी की गई, जहां से बड़ी संख्या में अवैध दवाइयां जब्त की गईं। छापामारी के दौरान सरकारी सप्लाई की एंटीबायोटिक दवाइयां, फिजिशियन सैंपल और एक्सपायरी...

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। औषधि प्रशासन द्वारा दवा दुकान में छापामारी में जिले में अवैध दवा कारोबार का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। गुप्त सूचना के आधार पर औषधि प्रशासन द्वारा जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पौवाखाली थाना क्षेत्र के पांचगाछी गांव में मां दीपाली ड्रग एजेंसी दवा दुकान में छापामानी के दौरान दवा दुकान से हटकर आवासीय मकान में बड़ी संख्या में दवा जब्त की गई है। सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दवा दुकान में छापामारी की गई।छापामारी की कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर -1 राजकुमार रंजन ,ड्रग इंस्पेक्टर-2 संजय कुमार पासवान के अलावा पौवाखाली थाना पुलिस एवं एसएसबी शामिल था।छापामारी
में सरकारी सप्लाई की दवाई के अलावा फिजिशियन सैंपल एवं एक्सपायरी दवाई जब्त किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक रंजीत कुमार ने बताया कि सरकारी सप्लाई दवा में एजिथ्रोमाइसीन 500 एमजी का 540 टेबलेट , एजिथ्रोमाइसीन 250 एमजी का 280 टेबलेट ,सिफिक्जिम 200 का 20 टेबलेट,एवं एमओक्सिसलिन 500 एमजी का 30 कैप्सूल जब्त किया गया इसके अलावा भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल एवं एक्सपायरी दवा जब्त किया गया ।जब्त दवा को 84 कार्टून में बांधा गया है।ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार पासवान ने बताया कि छापामारी के दौरान सरकारी दवा सहित फिजिशियनल सैंपल एवं एक्सपायरी दवा के भारी खेत बरामद हुआ है।मां दीपाली ड्रग एजेंसी संचालन के आवासीय घर मे कमरा एवं बरामदा मेंभंडार किया गया दवा में बिहार के सरकारी अस्पताल में सप्लाई वाली नॉट फ़ॉर सेल लिखा सरकारी सप्लाई की एंटीबायोटिक दवा के अलावा फिजिशियन सैंपल और एक्पायरी दवा जब्त किया गया है।दवा का अवैध कारोबारी दवा दुकानदार संचालक विश्वा मित्र कुमार सिंहा के विरुद्ध पौवाखाली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।वही किशनगंज न्यायालय में कंप्लेंट परिवाद दायर करने की प्रक्रया चल रही है। छापेमारी के दौरान सरकारी सप्लाई की चार तरह का एंटीबायोटिक दवा जब्त की गई है सरकारी दवा बाहर दवा दुकान तक बिक्री के लिए कैसे पहुंची यह मामला को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठना लाजमी है।यह मामला स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।मामले को लेकर सिविल सर्जन क्या कार्रवाई कर रही है यह देखना दिलचस्प होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।