Husband Abuses and Evicts Wife Police Investigate Domestic Violence Case पत्नी ने पति के विरुद्ध महिला थाने के दर्ज करवाई प्राथमिकी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHusband Abuses and Evicts Wife Police Investigate Domestic Violence Case

पत्नी ने पति के विरुद्ध महिला थाने के दर्ज करवाई प्राथमिकी

किशनगंज। संवाददाता पति के अपनी पत्नी को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 15 Sep 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने पति के विरुद्ध महिला थाने के दर्ज करवाई प्राथमिकी

किशनगंज। संवाददाता पति के अपनी पत्नी को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में शनिवार को पीड़ित महिला के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी 2023 को पौआखाली थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी। शादी के वक्त महिला के मायके वालों ने कुछ सामान उपहार दिये थे। तीन दिन ससुराल में रहने के बाद वह मायके लौट गई थी। आठ दिन बाद जब वह पुन: ससुराल पहुंची तो पति और ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

एक दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। घटना के बाद उसने मायके में शरण ली। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई। पंचायती के बाद महिला अपने ससुराल आ गई।लेकिन पांच अगस्त 2023 को ससुराल वाले उसे मारपीट करने लगे।इसके बाद उसने मायके में शरण ले ली। कुछ दिनों के बाद उसे पता चला की पति एक अन्य युवती के साथ शादी करना चाहता है।महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।