साफ-सफाई पर ध्यान देकर बीमारियों से बचें
किशनगंज में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हाथ धोने के महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर अस्पताल के डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि हाथ धोना बीमारियों से बचाव के लिए कितना जरूरी है। हाथ...
साफ-सफाई पर ध्यान देकर बीमारियों से बचें किशनगंज, एक प्रतिनिधि । सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय फेथ बायोटेक के द्वारा स्वास्थकर्मियों के लिए हाथ धोने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि हाथ धोना हमलोगों के लिए कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान समझ में आ ही गया है। क्योंकि हाथ धुलने से बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। जब कोविड-19 जैसी बीमारियों ने दस्तक दी थी, तब सभी को बस एक ही हिदायत दी गई थी कि किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह से सफाई जरूर करें। साबुन या सेनेटाइजर से हाथ की सफाई जरूर करें। क्योंकि इससे हैजा, डायरिया, निमोनिया सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।
किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने से हाथों में फैलती है गंदगी : सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि हमारे हाथों में बगैर दिखने वाली गंदगी छिपी हुई रहती हैं। जो किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने व कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में प्रवेश कर जाती हैं। जिस कारण कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती हैं। स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा शोध से यह स्पष्ट हुआ हैं कि स्वच्छ आदतों को नहीं अपनाने वाले लोग जल्द बीमार पड़ते हैं। इसलिए स्वच्छ आदतों को अपनाकर इलाज पर होने वाले बेवजह के खर्च को बचाकर परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा सकता है। वहीं कहा कि साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।