संतमत सत्संग कार्यक्रम का समापन
दिघलबैंक के तुलसिया पंचायत में दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य समापन हुआ। कुम्हारटोली गांव के संतमत सत्संग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हुई। फैजाबाद से आए स्वामी नारायण बाबा के अमृत वचनों...

दिघलबैंक। दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत के कुम्हारटोली में चल रहे दो दिवसीय संतमत सत्संग के दूसरे दिन शनिवार को भव्य समापन किया गया। इस दौरान कुम्हारटोली गांव स्थित संतमत सत्संग मंदिर में श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ परी। फैजाबाद उत्तरप्रदेश से आये पूज्यपाद स्वामी नारायण बाबा के अमृत वचनों को सुनने के लिए सैकड़ों कि संख्या में इकट्ठे हुए। विशेष जानकारी देते हुए युवा श्रद्धालु तारकेश्वर ने कहा कि दो दिवसीय संतमत सत्संग के आयोजन को लेकर पिछले एक सप्ताह से पूरे गांव में ध्यान और सत्संग का कार्यक्रम किया जा रहा था। संतमत सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में चम्पा दासिन,नरेश पंडित,शिव लाल साह, अनवीर सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।