Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFire Due to Short Circuit in Dighalbank Causes Millions in Losses
आग लगने से हुई लाखों की क्षति
दिघलबैंक के खान मंगुरा वार्ड में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे अब्दुल बारीक के घर में लाखों का सामान जल गया। बाइक, अलना, पलंग, कुर्सी, टेबल और कपड़े सहित कई सामान आग में राख हो गए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:19 AM

दिघलबैंक। खान मंगुरा वार्ड संख्या 13 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण एक बाइक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार अब्दुल बारीक पिता झरी बक्स के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस दौरान जब तक आसपास के लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक अब्दुल बारीक बाइक सहित घर में रखा अलना, पलंग, कुर्सी ,टेबुल, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया है। अगलगी से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।