टेढ़ागाछ के बैगना पंचायत में आग लगने से चार घर खाक
टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । टेढ़ागाछ के बैगना पंचायत में लगने से चार घरटेढ़ागाछ के बैगना पंचायत में लगने से चार घरटेढ़ागाछ के बैगना पंचायत में लगने से चार घ

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित खाड़ीटोला गांव में बुधवार की अहलेसुबह करीब तीन बजे आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ग्रामीणों में चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। पीड़ित परिवार के नूर आलम ने रोते हुए बताया कि आग की लपटों में उनका रहने का मकान, रसोईघर, मवेशी रखने का घर और जलावन रखने का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि महज दो दिन पहले भी इसी गांव में एक परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया था और अब एक बार फिर गांव में तबाही का मंजर खड़ा हो गया।
घर में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है। ग्रामीण तसव्वर रही ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम सक्रिय हुए और तुरंत अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कई परिवार बेघर होकर खुले आसमान तले जीने को मजबूर हो चुके थे। घटना की खबर मिलते ही भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री सदस्य रवि कुमार दास भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शीघ्र राहत व पुनर्वास की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




