किशनगंज : बच्चों ने बौद्धिक क्षमता और खेल-कौशल का किया शानदार प्रदर्शन
किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। निदेशक सरयू मिश्रा ने कहा कि शतरंज से बच्चों में अनुशासन और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का...

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, तेघरिया (बालू बस्ती) में जिला शतरंज संघ किशनगंज एवं चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अद्भुत उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पहले दिन कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और खेल-कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा ने कहा कि शतरंज न केवल खेल है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, धैर्य और निर्णय लेने की शक्ति को मजबूत बनाता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को मानसिक रूप से सुदृढ़ करना और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। इसके साथ ही उन्होंने जिला शतरंज संघ की भी विशेष सराहना की और कहा, पिछले 25 वर्षों से जिला शतरंज संघ किशनगंज ने शतरंज के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। उनकी दूरदर्शिता और सतत प्रयासों से शतरंज न केवल जिले में, बल्कि राज्य स्तर पर भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है। इसका श्रेय शंकर नारायण दत्ता एवं कमल कर्मकार को जाता है। उन्होंने चेस क्रॉप्स अकादमी के ‘चेस इन स्कूल प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के कारण बड़ी संख्या में बच्चों ने शतरंज खेलना सीखा और इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम न केवल बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ा रहा है, बल्कि उनके मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध हो रहा है। प्रतियोगिता का दूसरा दिन और भी रोमांचक होगा, जिसमें कक्षा 7 से 10 तक के बालक और बालिकाओं के बीच मुकाबले होंगे। प्रतिभागी जोश और तैयारी के साथ अपनी क्षमता को साबित करने के लिए तैयार हैं। निदेशक सरयू मिश्रा, प्रधानाचार्य तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष आलोक कुमार मिश्रा, उप प्रधानाचार्य अशुतोष कुमार झा, अधीक्षक हिमांशु कुमार सिन्हा, शैक्षणिक प्रभारी अनामिका कुमारी साहा का योगदान सराहनीय रहा। शतरंज संघ के उपाध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।