Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजDurga Ashtami Celebrations Sindhara and Jhula Utsav Held in Kishanganj

दुर्गा अष्टमी पर सिंधारा व झूला उत्सव का आयोजन

सोमवार को दुर्गा अष्टमी पर किशनगंज के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में सिंधारा और झूला उत्सव मनाया गया। भक्तों ने पूजा-अर्चना की, भजन संध्या में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी और लड्डू गोपाल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 13 Aug 2024 07:44 PM
share Share

दुर्गा अष्टमी पर सिंधारा व झूला उत्सव का आयोजन किशनगंज, एक संवाददाता । दुर्गा अष्टमी पर सोमवार को सावन का सिंधारा उत्सव एवं झूला उत्सव मनाया गया। सोमवार की शाम किशनगंज शहर के प्रसिद्ध बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में सावन की दुर्गा अष्टमी एवं सिंधारा उत्सव मानाई गई। इस अवसर पर मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। किशनगंज शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना हुई और ज्योत पूजन हुआ। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का झूला उत्सव मनाया गया। पंडित मंतोष पांडेय के सानिध्य में पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान ज्योत लेने के लिए मां के भक्त पंक्तिबद्ध होकर ज्योत लिया और मां के चरणों में मत्था टेका। ज्योत लेने के बाद भक्तों ने माता रानी एवं लड्डू गोपाल को झूला में झुलाया। देर रात तक ज्योत लेने के लिए भक्त जुटे रहे। मंदिर में ज्योत दरबार सजाया गया था। इस दौरान मां के भक्तों ने भजन संध्या का भी आयोजन किया। घंटों तक भजन कार्यक्रम हुआ और मां के चरणों में भजन प्रस्तुत की गई। देर रात आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले सुबह में भी मां के दर्शन एवं पूजन के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। वहीं धर्मशाला रोड स्थित भगवती गोला स्थित मंदिर में मां की पूजा-अर्चना की गई एवं मां का भव्य दरबार सजाया गया। यहां भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। देर शाम तक महिला श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना के साथ भजनों की प्रस्तुति दी।

जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। यहां बता दें कि हर महीने दुर्गा अष्टमी को मां दुर्गा की विशेष-पूजा अर्चना होती है और मां का भव्य ज्योत दरबार सजाया जाता है। इस दिन शहर के अलग-अलग इलाके से श्रद्धालु मां का दर्शन करने और ज्योत लेने के लिए पहुंचते हैं। इससे माहौल देर शाम तक भक्तिमय बना रहा। वहीं दूसरी ओर मां के भक्त अपने घरों में मां का भव्य दरबार सजा कर पूजा-अर्चना की और ज्योत लिया। झूला उत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें