गुदरी के लाल आयुष ने किया कमाल
किशनगंज। संवाददाता (शैलेश ओझा) इंटरमीडिएट की परीक्षा के घोषित परिणाम में वाणिज्य संकाय में

किशनगंज। संवाददाता (शैलेश ओझा) इंटरमीडिएट की परीक्षा के घोषित परिणाम में वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर बने आयुष दास ने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। शहर के रूईधासा निवासी आयुष दास ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।आयुष इंटर हाई स्कूल के छात्र है।आयुष के पिता रंजीत कुमार दास की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे खुद बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर परिवार का भरण पोषण करते है।पिता को घरों में ट्यूशन पढ़ा कर परिवार का भरण पोषण करने की जिम्मेवारी देख आयुष के मन में भी हमेशा ये बात खटकती थी की पिता जब इतनी परेशानी झेल कर हमें पढ़ा रहे है तब हमें भी पढ़ाई में कुछ अलग करना चाहिए।आयुष ने कुछ करने की ठानी और सफलता की दिशा में अपना पहला कदम इंटर में जिला टॉपर बनकर बढ़ाया है।आयुष कि मां अनीता दास गृहणी है ।आयुष के पिता रंजीत कुमार दास ने बताया कि ये हम ही जानते है की हमने अपने बच्चे को किस तरह पढ़ाया है।वही आयुष की सफलता पर उनके शिक्षक प्रमोद साह की भी खुशी का ठिकाना नहीं है ।उन्होंने कहा कि काफी खुशी महसूस हो रही है कि आयुष ने जिले के साथ साथ अपने कोचिंग सेंटर का भी नाम रौशन किया है।आयुष ने बताया कि वो आगे बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रंजीत कुमार दास और माता अनीता दास के साथ साथ शिक्षक प्रमोद साह को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।