District Level Workshop on Good Governance during SuShasan Week in Kishanganj गुड गवर्नेंस से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDistrict Level Workshop on Good Governance during SuShasan Week in Kishanganj

गुड गवर्नेंस से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत

किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें गुड गवर्नेंस पर चर्चा हुई और अधिकारियों को कार्यशैली में नवाचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 24 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
गुड गवर्नेंस से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत

किशनगंज, संवाददाता । जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह (19-24 दिसंबर 2024) के तहत संचालित होने वाले प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार दास उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गुड गवर्नेंस के द्वारा हम लोगों को सीखने की जरूरत है इसको और कैसे बेहतर बनाया जा सके कैसे हम पूर्व की उपलब्धियों और दूसरों की उपलब्धियां से सीख सकते हैं इसके लिए क्या-क्या नया तरीका अपनाया जा सकता है। सभी को अपनी कार्यशैली और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए नॉर्मल रूटीन में काम करते हुआ उसमें कुछ नया और इनोवेशन तरीके से करने के लिए सभी पदाधिकारी को कहा गया है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज टेक्नोलॉजी के अनुसार बहुत सी चीजों में परिवर्तन हो रहा है इस कारण गवर्नेंस में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन हो रहा है। इससे लोगों की अपेक्षा भी बहुत ज्यादा बदल रही है। गुड गवर्नेंस का मुख्य उद्देश्य है लोगों को मूल सुविधा के साथ विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम आदमी तक पहुंचाया जाए। पूर्व जिला पदाधिकारी आदित्य कुमार के द्वारा बताया गया कि एक दशक के बाद पुन: इस जिले में आया हूं। वर्ष 2013 में जिला पदाधिकारी के तौर पर आया था और 2014 तक रहा। बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।