Dighalbank Honors Newly Elected PACS Presidents in Ceremony नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDighalbank Honors Newly Elected PACS Presidents in Ceremony

नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक सउद आलम ने सभी अध्यक्षों को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

दिघलबैंक, एक संवाददाता । शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक सउद आलम ने प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दिघलबैंक प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि लोगों ने आपसबों को जिस विश्वास के साथ चुना आप सभी लोग लोगों के उस विश्वास को बनाये रखें और अपने अपने पैक्स के विकास के लिए काम करते हुए पैक्स से आम किसानों को मिल सकने वाली हर सुविधा को मुहैया करायं। वही कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पैक्सों के जीते हुए अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधियों को बीडीओ बप्पी ऋषि, तुलसिया पंचायत के मुखिया जैद अजीज व लक्ष्मीपुर मुखिया अकलेसुर रहमान कि उपस्थिति में विधायक सउद आलम द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मनीष कुमार सिंह, सरफराज आलम, तुफैल अहमद, मुजीबुर रहमान, धीरज कुमार,अंशु राज चौधरी, उमेश कुमार गणेश, फिरोज आलम , असाबुद्दीन, शिव नारायण यादव,फैयाज आलम, अंसाद आलम, जुनैद आलम, अल्कास आलम, मो. मुस्लीम, शौकत आलम आदि पैक्स अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।