महाकालेश्वर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सावन की चौथी सोमवारी को किशनगंज के मंदिरों में पूजा-अर्चना, श्रृंगार और आरती का भव्य आयोजन किया गया। धर्मशाला शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी हुआ। वहीं, पोठिया...
महाकालेश्वर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ किशनगंज, एक संवाददाता । सावन की चौथी सोमवारी को मंदिरों में पूजा-अर्चना से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं देर शाम शहर के सभी शिव मंदिरों में पूजा अर्चना, श्रृंगार एवं आरती का भव्य आयोजन किया गया। सावन की चौथी सोमवार पर धर्मशाला शिव मंदिर में भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार किया गया था। इस दौरान भव्य रूप से बाबा महाकालेश्वर का दरबार सजाया गया था। दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। मंदिर को फूल-माला एवं आकर्षक लाइटिंग से भव्य रूप से सजाया गया था। शाम में भी मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, रूईधासा, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढ़ेकसरा, टेउसा, मेडिकल कालेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा आदि शिव मंदिरों में आरती का आयोजन किया गया। धर्मशाला शिव मंदिर में चौथे सोमवार को पूजा हुई, श्रृंगार किया गया था। इसके बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए। पंडित राम प्रसाद शर्मा के सानिध्य में विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। वहीं पूजा को लेकर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित उत्तम चंद उपाध्याय, सीटू पांडेय, मंतोश पांडेय, अरविंद झा, राजकुमार शुक्ला, अशोक झा, तिवारी जी आदि मौजूद थे।
कांवरियों का जत्था देवघर के लिए हुआ रवाना
पोठिया। मंगलवार को पोठिया प्रखंड के छतरगाछ बाजार से बैधनाथ धाम के लिए एक कांवरियों का जत्था रवाना हो गया। मंगलवार दोपहर को छतरगाछ बाजार से 15 शिव भक्त कन्हैया चौधरी,फनीनदर लाल,मिथलेश झा, संजय कुमार, शांतोष कर्मकार, आकाश कर्मकार, दीपक कुमार दास, भरत कुमार,कारण कुमार,सूजन कुमार,मौज लाल,विजय प्रमाणिक,विकास रे सहित 15 कांवरियों ने संयुक रु से बताया कि मंगलवार को सुल्तानगंज में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को अलहे सुबह गंगा स्नान कर संकल्प अनुष्ठान के बाद बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
रविवार को शंकर भगवान को जलाभिषेक कर पुन: वासुकीनाथ के लिए रवाना होंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।