एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में भजन का आयोजन
किशनगंज के तेघरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में एकादशी के अवसर पर पूजा-अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों और भक्तों ने मिलकर भजनों की प्रस्तुति दी। देर शाम...

किशनगंज। एकादशी के अवसर पर गुरुवार की शाम किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्री श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों एवं भक्तों ने शाम में मंदिर पहुंचकर पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद भजन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान श्याम प्रेमी भक्तों ने देर शाम तक भजनों के सागर में गोता लगाते रहे। आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ। भक्तों ने बताया कि हर एकादशी को श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसमें भक्त पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।