Demand for Customs Office at India-Nepal Border Grows in Dighalbank किशनगंज : कस्टम कार्यालय खुलने से दिघलबैंक के लोगों को होगी सुविधा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDemand for Customs Office at India-Nepal Border Grows in Dighalbank

किशनगंज : कस्टम कार्यालय खुलने से दिघलबैंक के लोगों को होगी सुविधा

दिघलबैंक, किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर लहसुना में भंसार कार्यालय खोलने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश कुमार सिंह ने नेपाल के मंत्री से मुलाकात की। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को आवागमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 27 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : कस्टम कार्यालय खुलने से दिघलबैंक के लोगों को होगी सुविधा

दिघलबैंक, निज संवाददाता । किशनगंज जिले के दिघलबैंक हाट के समीप भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल क्षेत्र लहसुना में नेपाल के भंसार (कस्टम) कार्यालय खोलने की चिरप्रतीक्षित मांग को लेकर दिघलबैंक पश्चिमी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष सह दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह गुरुवार को काठमांडू में नेपाल के केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे से मिल कर उन्हें मांग पत्र सौंपा। भारत और नेपाल का संबंध रोटी-बेटी का है। भारत के दिघलबैंक प्रखंड के सेंकड़ों लोगों का संबंध सीमा पार नेपाल के झापा जिले के विभिन्न गांवों में है। यहां की बेटियों का विवाह नेपाल में तथा नेपाल की बेटियों का विवाह भारत के इस क्षेत्र के प्राय: सभी गांवों में है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यहां भंसार कार्यालय की जरूरत महसूस की जाती है। सीमा के इस ओर भारतीय क्षेत्र में दिघलबैंक हाट एक बड़े बाजार के रुप में जाना जाता है और नेपाल क्षेत्र में भी झापा बाजार एक अच्छा व्यावसायिक मंडी है। हालांकि यहां पूर्व में नेपाली भंसार का कार्यालय हुआ करता था लेकिन सीमा पार नेपाल में माओवादी उग्रवाद पनपने के बाद कांठमांडू में नेपाल के राजपरिवार हत्याकांड के बाद लहसुना भंसार कार्यालय को बंद कर दिया गया था। तब से लेकर अभी तक दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग लहसुना में भंसार कार्यालय खोलने की मांग करते आ रहे हैं। किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज सहित पूर्व के जिला पदाधिकारियों सहित सांसद एवं विधायक के समक्ष भी लोगों ने यहां भंसार कार्यालय खुलवाने के लिए आग्रह कर चुके हैं। यहां भंसार कार्यालय नहीं रहने के कारण भारतीय क्षेत्र के लोगों को अपनी गाड़ी से नेपाल में रह रहे अपने संबंधियों के घर जाने के लिए लगभग अस्सी किलोमीटर दूर चलकर भद्रपुर स्थित नेपाली भंसार कार्यालय से कस्टम ड्यूटी पेड कर नेपाल जाना पड़ता है। इसीलिए दिघलबैंक के बगल में सीमा पार लहसुना में भंसार कार्यालय खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा के साथ साथ यहां व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी एवं सरकार को अच्छी खासी राजस्व भी प्राप्त होगा। इन्हीं कारणों से लोगों के आग्रह पर दिघलबैंक भाजपा मंडल अध्यक्ष (पश्चिमी) सह मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने नेपाल के मंत्री से मिलकर उनके समक्ष इस समस्या को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।