विद्यालय के रास्ते में नदी पर पुल की मांग को लेकर डीएम को सौंपा आवेदन
विद्यालय के रास्ते में नदी पुल की मांग कोविद्यालय के रास्ते में नदी पुल की मांग कोविद्यालय के रास्ते में नदी पुल की मांग कोविद्यालय के रास्ते में नदी

दिघलबैंक (नि.स.)। हिन्दुस्तान अखबार में तुलसिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बच्चों के नदी पार कर विद्यालय जाने की खबर छपने के बाद बच्चों के गांव से स्कूल जाने के रास्ते में पड़ने वाले नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य करण लाल गणेश ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को आवेदन देकर उक्त स्थान पर छात्रहित में पुल बनवाने का आग्रह किया है। श्री गणेश ने अपने आवेदन में लिखा है कि तुलसिया पंचायत के दक्षिण गढ़ीबस्ती एवं गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बीच में एक नदी है,जिसमें बरसात के दिनों में बच्चों एवं शिक्षकों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय जाने के क्रम में नदी पार करते बच्चों के पानी में डूबने का खतरा बना रहता है और बच्चों के अभिभावक भी हमेशा चिंतित रहते हैं। इसीलिए यहां पुल की नितांत आवश्यकता है। 20 सूत्री सदस्य करण लाल ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि किसी भी मद से उक्त स्थल पर शीघ्र पुल बनवाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




