Cultural Extravaganza at Oriental Public School in Kishanganj स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCultural Extravaganza at Oriental Public School in Kishanganj

स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज शहर के ओरियंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने नृत्य, संगीत, एकांकी और देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि इंद्रदेव पासवान और अन्य सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 30 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज, संवाददाता । किशनगंज शहर के ओरियंटल पब्लिक स्कूल के नए परिसर में शनिवार को स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों ने नृत्य,एकांकी, संगीत, देश भक्ति गीत, झांकी आदि की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, विद्यालय के सचेतक सह समाजसेवी त्रिलोक चंद जैन, उद्यमी ललित मित्तल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी, डीपीएस के प्राचार्य, पार्षद मनीष जालान व पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल,नसीम धूनिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर ओरियंटल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा मौजूद अतिथियों का परिचय पुष्प गुच्छ प्रदान कर दिया। उन्होंने अभिभावकों के विश्वास व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार ने भी अपने अनुभव से कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस अनामिका साहा व हिमांशु कुमार सिन्हा ने भी बच्चों के प्रतिभा की सराहना की। मिताली घोष,रवीना खान, अंजिता सिन्हा, ज्योत्स्ना मिंज, मोहम्मद आसिफ आदि ने कार्यक्रम के सफल संचालन में भूमिका निभायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।