ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार किशनगंजभोरहा पंचायत में नल जल योजना की स्थिति खराब

भोरहा पंचायत में नल जल योजना की स्थिति खराब

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढागाछ अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में लाखों...

भोरहा पंचायत में नल जल योजना की स्थिति खराब
हिन्दुस्तान टीम,किशनगंजWed, 29 Mar 2023 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टेढ़ागाछ। एक संवाददाता

टेढागाछ अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में लाखों की लागत से शुरु किया गया नलजल योजना खराब स्थिति में पहुंच गया है। यह योजना पहले इस वार्ड में शुरु हुई थी, लेकिन अक्सर इसके उपकरणों में गड़बड़ी होती रहती है। जिससे गा्रमीणों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एक तो नल जल का मशीन अक्सर किसी कारण से खराब रहता ही है। साथ ही लगभग तीन- चार महीने से जब भी पानी मिलता है गन्दा ही मिलता है। स्थानीय नागरिक मो. असलम, अनिल, हारुण ने बताया कि नलजल योजना के शुरु होने से काफी खुशी हुई थी लेकिन इसका शुद्ध पानी हमलोगों को आज तक लगातार नसीब नहीं हुआ वही मोहम्मद सोहिल बताते है कि कई लोगों को पानी कभी कभार मिलता भी है लेकिन हमारे यहां पानी की एक बूंद भी नही पहुंचती है। ग्रामीणों ने बताया कि नलजल लगभग 3 महीने से बिल्कुल ठप पड़ा है। जब इस मामले में टंकी ऑपरेटर से पूछा गया तो उन्होने बताया कि लगातार नलजल योजना से जुड़े कर्मियों को सूचित किया जाता है। लेकिन वे आते है और कार्य अधुरा ही छोड़ देते है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें