कॉमर्शियल ड्राइवरों को मिलेंगी कई सुविधाएं
किशनगंज में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विशेष पहचान नंबर मिलेगा और हर...

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब कमर्शियल डाइविंग लाइसेंसधारी ड्राइवर एवं उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की कल्याणकारी कई योजना का मिलेगा । इसके लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस धारी चालकों को परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन के वक्त उन्हें एक फार्म दिया जाएगा, जिसमें उन्हें अपने पूर्ण विवरण के साथ परिवार का ब्योरा भी देना होगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले ड्राइवर को विशेष पहचान नंबर (यूनिक आइडी) दी जाएगी। डीटीओ अरुण कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा और वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के इरादे से राज्य सरकार ने व्यावसायिक वाहन चालकों को बीमा, स्वास्थ्य जांच और उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना के तहत कई योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना से जिले के करीब पांच सौ कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंसधारी ड्राइवर को लाभ मिलेगा। डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि यह योजना कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को काफी राहत मिलेगी। बस, ट्रक, ऑटो समेत कमर्शियल वाहन चलाने वालों को इससे लाभ होगा। चालक व उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल सुविधा, बीमा, स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत जिले के कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंसधारी चालकों के लिए हर माह के दूसरे सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जाएगा। उसके अलावा साल में एक बार चालकों के नेत्रों की निशुल्क जांच भी होगी। जांच में जरूरी पड़ने पर चालकों को निशुल्क चश्मा भी दिया जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दुर्घटना रोकने के लिए ड्राइवर को वाहन चलाने का प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना योजना के तहत कमर्शियल लाइसेंसधारी ड्राइवरों को विशिष्ट आईडी कार्ड, पोशाक, मुफ्त स्वास्थ्य जांच, और बीमा लाभ के अलावा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
-अरुण कुमार, डीटीओ किशनगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।