धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व
ठाकुरगंज के सेंट फ्रांसिस चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। गिरजाघर को सजाया गया और सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की, मोमबत्तियाँ जलाईं और जश्न मनाया। चर्च में विश्व...

ठाकुरगंज। एक संवाददाता बुधवार को क्रिसमस डे के अवसर पर ठाकुरगंज शहर के वार्ड संख्या तीन में स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च में प्रभु यीशु के जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर गिरजाघरों को रंगीन रोशनी, झालरों और सजावटी चित्रों से सजाया गया । नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भी अन्य धर्मों के लोग भी भारी संख्या में चर्च पहुंचे । वही धर्म विशेष के श्रदालु गिरिजाघर पहुंच मोमबत्ती जला प्रभु यीशु को याद किये। संध्या समय गिरिजाघर के बाहर मेला सा नजारा था । गिरजाघर में विश्व शांति, देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थनाओं का दौर धर्मावलंबियों द्वारा किया गया । जिंगल बैल, जिंगल बैल की धुन पर झूमते हुए लोगों ने केक काटकर जश्न मनाया। 24 दिसम्बर रात से ही ‘हैप्पी क्रिसमस-मेरी क्रिसमस से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। देश के सभी शहरों में लोगों के घर ‘क्रिसमस ट्री सजाया जाता है। सांता दूसरों को उपहार देकर जीवन में सुख हासिल करने का संदेश देता है। क्रिसमस ईसाइयों धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार है। नगर के वार्ड संख्या तीन में स्थित चर्च के फादर बताते हैं कि ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं। इस पर्व को मनाने की तैयारी एक दिसंबर से ही शुरू कर दी जाती है। यह त्योहार हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था। उन्होंने दुनिया के लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।