Changing Weather in Kishanganj Causes Rise in Seasonal Illnesses and Typhoid Cases वायरल बुखार व सीजनल बीमारी ने ओपीडी में बढ़ाई मरीजों की संख्या, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsChanging Weather in Kishanganj Causes Rise in Seasonal Illnesses and Typhoid Cases

वायरल बुखार व सीजनल बीमारी ने ओपीडी में बढ़ाई मरीजों की संख्या

किशनगंज में मौसम के बदलाव से लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है। बारिश और धूप के कारण वायरल बुखार और टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सदर अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 24 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
वायरल बुखार व सीजनल बीमारी ने ओपीडी में बढ़ाई मरीजों की संख्या

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में बारिश एवं धूप की वजह से बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। यह मौसम ने सीजनल बीमारी एवं वायरल बुखार पीड़ित मरीजों ने सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है। वही वायरल बुखार ने टाइफाइड मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते कई दिनों के जिले में धूप और बारिश ने बदलते मौसम ने जहां वायरल बुखार का अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं वही वायरल बुखार ने टाइफाइड रोगी की संख्या को इजाफा कर दिया है।

हालांकि बीते दिन से जिले में मौसम खुशगवार है। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि मरीजों में बुखार सर्दी खांसी शरीर दर्द लेकर इलाज करवाने आते हैं जबकि जांच में टाइफाइड निकल रहा है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि टाइफाइड बैक्टेरियल बीमारी है। यह दूषित खानपान से होता है। चिकित्सक बताते हैं कि यह मूलत दूषित खानपान की वजह से होता है। वैसे तो गर्मी में भी लोग इस रोग के शिकार होते हैं लेकिन बरसात में ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। बरसात में गंदगी की परेशानी ज्यादा हो जाती है। गंदगी से पूरी तरह से बचने की जरूरत होती है। दूषित पानी व भोजन से बचें: सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी बताते हैं कि टाइफाइड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। टाइफाइड रोग से बचाव के लिए दूषित जल और भोजन के सेवन से बचें। यानी गंदगी के आसपास के क्षेत्र के सामग्री का भोजन में सेवन न करें। गंदगी वाले जगहों पर पेशाब करने से बचें। सदर अस्पताल के ओपीडी में बढ़े मरीज: सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि जिले बदलते मौसम में सदर अस्पताल ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है जिसमे सीजनल बीमारी एवं वायरल बुखार के पीड़ित मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक 344 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ थे वहीं बड़ी संख्या में मरीज कतार में खड़े थे। टाइफाइड से बचाव के उपाय: घर का बना ताजा खाना खाने की कोशिश करें साफ-सफाई का खास ख्याल रखें स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें, क्योंकि ऐसे में टाइफाइड बैक्टीरिया के मिलने की संभावना ज्यादा होती है दूषित पानी पीने से परहेज करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।