पानी में डूबने से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौत
दिघलबैंक, एक संवाददाता। पानी में डूबने से मानसिक से विक्षिप्त युवक कीपानी में डूबने से मानसिक से विक्षिप्त युवक कीपानी में डूबने से मानसिक से विक्षिप्

दिघलबैंक, एक संवाददाता। मंगलवार के सुबह दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभिट्टा घाट के पास एक 28 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरता मिला। शव की पहचान घटनास्थल से कुछ हीं दूर के गांव तालगाछ वृंदावन निवासी सुरेश मुंडा के मानसिक रूप से विक्षिप्त नरेश मुंडा(28 वर्ष) पुत्र के रूप में हुई। मंगलवार के सुबह जब कुछ लोगों की नजर पानी में तैरते शव पर पड़ी तो घटना की जानकारी स्थानीय समाजसेवी शिव कुमार को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी ने दिघलबैंक थाने को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दिघलबैंक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है तथा अग्रिम जांच में जुट गई।
मौके पर मौजूद लोगों तथा पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जांच से यही लगता है कि घटना पानी में डूबने से घटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला ज्यादा स्पष्ट हो पायेगा। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और जहां तहां घूमता रहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




