Bihar Government Launches Marriage Halls in Eight Panchayats to Support Poor Families दिघलबैंक के आठ पंचायतों में विवाह भवन का शिलान्यास, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBihar Government Launches Marriage Halls in Eight Panchayats to Support Poor Families

दिघलबैंक के आठ पंचायतों में विवाह भवन का शिलान्यास

दिघलबैंक(नि. स.) बीते एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड के आठ पंचायतों में बनने वाले विवाह भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ प

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 4 Oct 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
दिघलबैंक के आठ पंचायतों में विवाह भवन का शिलान्यास

दिघलबैंक, (नि. स.) बीते एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड के आठ पंचायतों में बनने वाले विवाह भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने पंचायत में विवाह भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने प्रखंड के दिघलबैंक,आठगछिया,मंगुरा,लक्ष्मीपुर, करुवामनी,ईकडा, ताराबाडी पदमपुर एवं धनतोला पंचायत में विवाह भवन का रिमोट द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंगुरा पंचायत में एक सादे समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया नाहेदा बेगम ने कहा कि यह सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है। गांव के बडे एवं पैसे वाले लोगों के पास तो पर्याप्त जगह रहता है,जिसमें वे टेंट एवं शामियाना लगवा कर अपने बच्चियों की शादी कराते हैं।लेकिन

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को जगह के अभाव में दूसरे लोगों के जगहों पर निर्भर रहना पड़ता है। अब पंचायत में विवाह भवन बन जाने से किसी भी व्यक्ति को अपनी बेटी की विवाह के लिए जगह की तलाश में ईधर उधर भटकना नहीं पडेगा। उन्होंने कहा कि इससे गरीब लोगों को अपनी बेटी की शादी में कुछ आर्थिक बचत भी होगी एवं लोगों को बेटी की शादी में टेंट, शामियाना आदि में अनावश्यक खर्च होता है, उस खर्च में कटौती होगी। सरकार के इस कदम की लोगों ने सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।