विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बीडीओ ने की
टेढ़ागाछ में बीडीओ अजय कुमार ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती और स्वच्छता समन्वयक दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री सात...

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में बीडीओ अजय कुमार ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रखंड कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक दीपक कुमार,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए, बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान,कबीर अंतिदय, जलनल योजना, डब्लूपीयू भवन, पंचायत सरकार भवन, सार्वजनिक शौचालय निर्माण,15 वीं वित्त योजना, ष्टम योजना, सोख्ता निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र,पंचायत में लगाया जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्ष उपस्थित अधिकारियों एवं प्रखंड कर्मियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण करने की बात कही संबंधित कर्मचारी को बीडीओ ने साप्ताहिक बैठक में अगले बैठक की कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।