Amavasya Puja Celebrated at Kishanganj s Famous Kali Temples मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAmavasya Puja Celebrated at Kishanganj s Famous Kali Temples

मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजा

किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर और रुईधासा कालितला मंदिर में सोमवार को अमावस्या पूजा का आयोजन हुआ। पुरोहितों द्वारा मां काली की पूजा की गई और भक्तों ने दर्शन किए। पूजा के बाद खिचड़ी महाप्रसाद वितरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 31 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on
मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजा

किशनगंज, संवाददाता । किशनगंज शहर के लाइन स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर व रुईधासा कालितला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सोमवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई। बूढ़ी काली मंदिर में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच रहे थे। भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। मंदिर में मां काली,भगवान शिव व बजरंगबली की पूजा की गई। पूजा के दौरान पुष्पांजलि भी दी गई। कमिटी सचिव सुभजीत शेखर व मनोज मजूमदार ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है। अमावस्या पूजा धूमधाम से की जाती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूजा में भक्त साधन दास, निखिल पाल, मनोज मजूमदार आदि मौजूद थे। वही रुईधासा कालितला मंदिर में पुरोहित प्रणव चक्रवर्ती के द्वारा मां काली की पूजा अर्चना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।